Thursday, December 15, 2016

आॅडिशन के लिए क्या करें तैयारी !

आॅडिशन के लिये क्या करें तैयारी |
"हम आॅडिशन दे देते हैं लेकिन काम का काॅल नहीं आता है |" ऐसा बहुत से एक्टर बोलते हैं | दोस्तों हर फ़िल्म मेकर या टीवी शो मेकर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए परफ़ेक्ट एक्टर्स को लेना चाहते हैं | इसलिए आॅडिशन में से जो सबसे बेहतर एक्टर होता है उसे काम का काॅल आ जाता है |
                 उस सेलेक्टेड एक्टर और बाकि एक्टर्स में क्या फ़र्क है ? वो है आॅडिशन की तैयारी और उसका प्रस्तुतीकरण |
कुछ टिप्स हैं जिससे आप अपने आॅडिशन को बेहतर बना सकते हैं |
 1. आत्मविश्वास -: यह शब्द सुनने में तो साधारण सा लगता है लेकिन इसके लिये प्रैक्टिस की ज़रूरत पड़ती है । जब आप आॅडिशन रुम में जायें तो पुरे आत्मविश्वास के साथ । आप नर्वस हो या अच्छा महसूस न हो तो इसका पॉजिटीव रेस्पाँस नहीं मिलेगा । इन सब चीज़ों को अॉडिशन रूम के बाहर हीं छोड़ देना चाहिये । इसलिये अच्छे बॉडी लैंग्वेज और पॉस्चर की प्रैक्टिस करके जायें । और आॅडिशन रूम छोड़ने के पहले एक मुस्कान के साथ अलविदा करें ।
2. व्यक्तित्व -: अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाईये । जब कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बात चीत हो तब एक शब्द में जवाब मत दीजिये । उनसे प्रश्न पुछिये । इंडस्ट्री स्मार्ट और क्युरियस एक्टर्स को ढुंढ़ती है ।
3. जुड़ाव -: जो स्क्रिप्ट आपको दी जाती है उसको अच्छे से याद कर लिजिये ताकि लिखे हुये शब्दों को जब आप बोलें तो वो आपके शब्द लदने चाहिये । शब्दों के साथ आपका जुड़ाव ऐसा होना चाहिये कि दृश्य नैचुरल और सच्चा लगे ।
4.) चरित्र -: आपको आपका चरित्र( किरदार) पता होना चाहिये । किरदार अपने बारे में क्या कह रहा/ रही है ?
 दूसरे किरदार आपके चरित्र के बारे में क्या कह रहा / रही  है ?
स्क्रिप्ट राईटर आपके किरदार के बारे में क्या कह रहा है ?
आपका किरदार कौन से जगह से जुड़ा हुआ है ?
आपका किरदार दुसरे किरदारों के बारे में क्या कहना चाहता है ?
5.) एक्ट -: एक्टिंग का मतलब होता है करना सिर्फ़ बोलना नहीं । आपके चरित्र का उद्देश्य सिर्फ़ गुस्सा और नफ़रत दिखाना नहीं होना चाहिये । बल्कि आपको अपना भाव (Emotion) बहुत पावरफ़ुल दिखाना चाहिये । देखने वाले को आपके चरित्र से प्यार हो जाना चाहिये ।
6.) विविधता -: आपके एक्ट में विविधता दिखनी चाहिये । भले ही आपका रोल गुस्से वाला हो लेकिन वो अलग तरिके से दिखना चाहिये । केवल एक भाव नहीं दिखाना चाहिये । 
आपका ऑडिशन इट्रेस्टिंग, और यादगार होना चाहिये और यह तब हो पायेगा जब आप ऑडिशन के पहले  स्क्रिप्ट में अंदर तक ऐसे थॉट्स खोजेंगे जो आपके एक्ट को अलग बना सके । 
*ऑडिशन कैसा होना चाहिये ?*
*जानने के लिए देखें ये ऑडिशन क्लिप । पसंद आये तो विडियो लाइक करें और चैनल सबस्क्राइब करें।*


आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपकी मदद करेगा । एक्टिंग से जुड़े किसी भी सवाल को कमेंट बॉक्स में पुछ सकते हैं । 

Tuesday, December 13, 2016

Address Of Top Production Houses

Mumbai Ke Kuchh Top Production House Ke Address
Read It.....

1.)  Balaji Telefilms Ltd
C 13, Balaji House, Dalia Industrial Estate, Opposite Laxmi Industrial Estate, New Link Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 40698000

2.) Yash Raj Films Pvt Ltd (Corporate Office)5, Shah Industrial Estate, Beside Fun Republic Cinema, Veera Desai Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 30613500

3.) Sanjay Leela Bhansali Films Pvt Ltd601/B, Swati Mitra Co Operative Housing Society, Jvpd Scheme, Gulmohar Cross Road No 7, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: (022) 26235470

4.) Madhur Bhandarkar
410, Crystal Paradise The Mall, Jeevan Nagar, Opposite V D Road, Andheri West, Mumbai - 400053 Phone: 9833113570

5.) Devgan Entertainment & Software Ltd
5/6 Sheetal Apartments, Ground Floor, Opposite Chandan Cinema, Juhu Tara Road, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: 022) 26200394

6.) Subhash Ghai
Mukta House, Film City Complex, Behind Whistling Woods International Institute, Goregaon East, Mumbai - 400065
Phone: (022) 336494006.

7.) Vinod Chopra Productions Pvt Ltd
Plot No 16/C, A Wing, Bhagtani Krishang 2, Opposite Surya Nursing Home, Dattatray Road, Santacruz West, Mumbai - 400054
Phone: (022) 266150597.

8.) Satish Kaushik
34, Tranquil Treat, Versova, Yari Road, Andheri West, Mumbai - 400061
Phone: (022) 267419678.

9.) Pritish Nandy Communications Pvt Ltd
87/88, 8th Floor, Mittal Chambers, Nariman Point, Mumbai - 400021
Phone: (022) 421300009.

10.) Ashutosh Gowarikar Production Pvt Ltd
378 Prabhat Mansion, 14th Road, Khar West,Mumbai - 400052
Phone: (022) 2604948610.

11.) Abbas Mastan
B 8, Asha Colony, Juhu Tara Road, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: (022) 2660591811.

12.) Nimbus Communications Ltd
4th Floor, Nimbus Centre, Oberoi Complex, Off New Link Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 26352000

13.) B R Films Production
Plot No G 38, Anand Villa, 15th Road, Santacruz West, Mumbai - 400054
Phone: (022) 26461733

14.) Santoshi Productions
4 B Arshee Complex, Opposite Panchsheel Apartment, Off Yari Road, Versova, Mumbai -400061
Phone: (022) 26336134

14.) Kunal Kohli Production HouseAmardeep Building, Near Gurudwara, 17th North Road, Santacruz
Phone: (022) 26604494

15.) Vikram Bhatt36, Shubh Jeevan Society, Juhu Scheme, 9th Cross Gulmohar Road, Juhu, Mumbai - 400049
Phone: (022) 2623119

16.) Sooraj R Barjatya Bhavana, 1st Floor, 422, Veer Savarkar Road,Prabhadevi, Mumbai - 400025
Phone: (022) 24307688

17.) Sohail Khan Productions
1,2 Coral Reef Apartment, Near St Andrews Church, 55, Chimbai Road, Bandra West, Mumbai - 400050
Phone: (022) 2640552417.

18.) Anurag Kashyap Films Pvt Ltd
Bungalow  No 40, Aram Nagar Part 2, Seven Bunglow, Andheri West, Mumbai - 400058
Phone: (022) 26302791

18.) Eros International Media Ltd (Corporate Office)
901, 902, 9th Floor, Supreme Chambers, Off Veera Desai Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 66021500

19.) John Abraham Entertainment Pvt Ltd
31 GreenAcre, Ground Floor, Opposite Petit Girls High School, Union Park, Road N0 5, Khar West, Mumbai - 400052
Phone: (022) 26000084

20.) Shri Adhikari Brothers Television Network Ltd (For TV)6th Floor Adhikari Chambers Oberoi Complex, New Link Road, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 40230000

21.) Anurag Basu
704, Renis Apartments, Off Link Road, Opposite Green Hotel Lane, Malad West, Mumbai - 400064
Phone: (022) 28784314

22.) Optimystix Entertainment India Pvt Ltd
BunglowNo 21, Svp Nagar, Mhada, Near Versova Telephone Exchange, Janki Devi Public School Road, FourBunglows-Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 42935000

23.) VisheshFilms Pvt Ltd
402, 4th Floor, Durga Chambers, V Patel Road, Khar West, Mumbai - 400052
Phone: (022) 26051047

24.) Mahal Pictures Pvt Ltd
Opposite Matushri Sports Club, Near Mahakali, Jogeshwari Vikhroli Link Road, Andheri East, Mumbai - 400093
Phone: (022) 28368045

25.) Success Cinecraft Productions
A1 003, Sonam Aakash Building, Golden Nest Phase 8, Mira Bhayander Road, Bhayandar East, Thane - 401105
Phone: (022) 67306138

26.) Green Chilly Film Production
902, Ganesh Society, Opposite Ganesh Mandir, Santosh Nagar, Shree Krishna Nagar,Film City Road, Goregaon East, Mumbai - 400063
Phone: (022) 45206603

27.) FLYKING ENTERTAINMENT
222/1772,Motilal Nagar No-1, Near Vibgyor School, Road No 6,Goregaon West, Mumbai- 400104
Phone: (022) 49173214

28.) Film Production & Digital Advertising
B-1, Flat No 21, Mahindra Gardens, Near Patkar College, S V Road, Goregaon West, Mumbai - 400062
Phone: (022) 45107912

29.) Entertainment Production House
Star City Cinema, Mahim, Mumbai - 400016
Phone: (022) 49184200

30.) Sai Films Entertainment
Unit No 11,Mohidhight, Near MTNL,RTO SINGNAL, Four Banglow Mahada, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 49171036

31.) Dancing Pictures
Flat No 603 Oceanic One 7Bunglows, Near NanaNani Park, Andheri West, Mumbai - 400061
Phone: (022) 49175996

32.) GreenWorld Media Production
68/ 545, Near Post Office, Motilal Nagar No 1, 10th Road, Goregaon West, Mumbai - 400104
Phone: (022) 45106773

33.) Uvi Film Production Pvt Ltd
13, 1st Floor,Varsha Building, OppositeMovietimeTheatre, Off Link Road, Ramchandra Lane Extension, Malad West, Mumbai - 400064
Phone: (022) 61639043

34.) Arjun Rao (Also for portfolio)
B-8,Bari Nagar, Near Vashi Railway Station, Vashi, Navi Mumbai - 400703
Phone: (022) 61426306
35.) Namanraj Productions Pvt Ltd
1104, 2/ C, New Mhada Tower, Lokhandwala, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 61627047

36.) Mobius Films
C-61, Wild Wood Park II, Off Yari Road, Versova, Andheri West, Mumbai - 400061
Phone: (022) 40214165

37.) Blue Saint Movies
New Mahada 2/C 1304, Lokhandwala Circle Behind Hdcf Andheri West, Andheri West, Mumbai - 400053
Phone: (022) 49181098

38.) Red Frog Production
008 Durgadevi Chs, Bangali Compound,Gokuldham, Near Gokuldham Mandir, Akv Marg, Goregaon East, Mumbai - 400063
Phone: (022) 71040849

39.) Optimystix
    Crime Patrol
    413,B2B AGARWAL BUSSINESS CENTER, DHRUV PARK, RAMCHANDRA LANE, KANCHPADA ROAD, NEAR SILVER ORAK HOTEL, OFF LINK ROAD, MALAD (WEST)400064. LAND MARK :- MALAD INDUSTRIAL ESTATE. TEL :- 022-40031558

40.) Cams Club
    Crime Patrol
411, Swami Samarth Baibhav Bldg. Lokhandwala Circle, 
Adarsh Nagar

41.) DJ's Production House
     Shop No. 103, 1st Floor, Advent Atria, Chincholi Bunder Road, Malad West, Mumbai - 400064 
Contact Number +91 22 40699797

42.) Sunshine Rise
    505, Sheetal Enclave, Next to Knox Plaza, Nr. Evershine Mall, Chincholi Bunder, Malad (West) Mumbai.
आशा करता हूँ इससे आपको मदद मिलेगी |

आॅडिशन कहाँ होता है ?

आॅडिशन कहाँ होते हैं ?

मेरे पास एक सवाल आया कि सर आॅडिशन कहाँ होते हैं |

दोस्तों,
    आॅडिशन की कोई भी जगह फिक्स नहीं होती है | आॅडिशन प्रोडक्शन हाउस में होते हैं और स्टूडियो बुक कर के भी होते हैं | आजकल बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर इंडिपेंडेंट कास्टिंग करते हैं अपना आॅफ़िस खोलकर | इसलिये ये बताना संभव नहीं है कि आॅडिशन कहाँ कहाँ हो रहे हैं | प्रोडक्शन हाउसेज़ की जानकारी आपको फ़िल्म डायरेक्टरी से मिल सकती है |
और जब आप प्रोडक्शन हाउस में जायेंगे तब आपको वहाँ आपके जैसे और भी एक्टर्स मिलेंगे | जिनसे आपको आॅडिशन का आदान प्रदान हो सकता है | और लेटेस्ट न्यूज़ मिल सकती है |
आजकल व्हाट्सऐप पर और फेसबुक पर भी बहुत सारे ग्रुप्स है जिससे आपको आॅडिशन अपडेट्स मिल सकता है |


एक्टर बनने के लिये क्या करें ? यहाँ क्लिक करें

Address Of Top Production Houses यहाँ क्लिक करें 

आशा करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको मदद मिलेगी |
एक्टिंग टिप्स से संबंधित कोई भी सवाल हो प्लीज़ जरूर पुछें |

आॅडिशन की तैयारी कैसे करें यहाँ क्लिक करें 

घर बैठे एंड्राइड फोन से पैसे कमाये यहाँ क्लिक करें 

SS Institute Of Acting Mumbai click Here 


Monday, December 12, 2016

एक्टर बनने के लिये क्या करें ?

क्या आप एक्टर बनना चाहते हैं ?
आईये बताते हैं क्या करें |
अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एक्टिंग सिखनी  चाहिये | आपको थियेटर करना चाहिये | मुख्य बात है कि सिखाना चाहिये | जैसे अगर आप डाॅक्टर, इंजीनियर, बनना चाहते हैं तो उसकी तैयारी बचपन से करते हैं |
15 साल पढ़ाई करते हैं, बैंकिंग, इंजीनियरिंग , डाॅक्टरी की पढ़ाई करते हैं | पैसा खर्च करते हैं |
तो एक्टिंग प्रोफेशन  के लिये क्यों नहीं ?
आप कार चलाना चाहते हैं तो सिखते  हैं |
साइकिल चलाना चाहते हैं तो सिखते हैं |
इतना बड़ा कैरियर चुनने के लिये सिखना  चाहिये |
आगे भी आपको एक्टिंग का टिप्स मिलता रहेगा |
अगर आपका एक्टिंग से कोई सवाल हो तो मुझसे पुछे|


ऑडिशन कहाँ होते हैं ? यहाँ क्लिक करें ...
SS Institute Of Acting - A Complete Online Course यहाँ क्लिक  करें...


Tuesday, November 29, 2016

10 का दम--- चैंपकैश बिजनेस में आप सिर्फ़ 10 लोगों को ज्वाइन कराकर लाखों कमा सकते हैं |


चैंपकैश बिजनेस में आप सिर्फ़ 10 लोगों को ज्वाइन कराकर लाखों कमा सकते हैं |

कैसे ?

दोस्तों आप कम से कम 10 लोगों को तो जानते हीं होंगे !

आपको दस लोगों को ज्वाइन कराकर उनका चैलेंज पुरा करवाना है | उनको भी दस - दस लोगों को ज्वाइन कराकर उनका चैलेंज पुरा करवाना है | और सबको आगे भी 10-10 लोगों को ज्वाइन कराकर चैलेंज पुरा करवाना है |
अगर एक व्यक्ति से सिर्फ़ 1₹ आता है तो भी आप लाखों कमा सकते हैं |

आप

1लेवल  1 *10  =10      =₹10

2लेवल  10 * 10 =100   =₹100

3लेवल  100 *10=1,000  =₹1,000

4लेवल  1,000 *10=10,000   =₹10,000

5लेवल  10,000 *10=1,00,000   =₹1,00,000

6लेवल  1,00,000 *10=10,00,000    =₹10,00,000

7लेवल  10,00,000 *10 =1,00,00,000    =₹1,00,00,000

Monday, November 28, 2016

चैंप कैश में रोज़ २००० Ads देखने की ट्रिक

चैंप कैश बिजनेस में एक नया ज्वाईन करने वाला बंदा आराम से २००० Ads Views रोज कर सकता है |

कैसे ?

आईये जानते हैं |
अगर आप WiFi या 4G नेटवर्क चला रहे हैं तो आप २००० Ads Views आसानी से कर लेंगे |

जब भी आप अपना मोबाइल फोन हाथ में लें २०० Ads Views करके हीं छोड़ें |

इस काम को आप २४ घंटे में १० बार कर लेते हैं तो आपके २००० Ads Views हो जाते हैं |

Self Earning from Ads Views.

5 views = 1 Point
2000 Views = 400 Point

30 Days में  12000 Points

1000 Points = 1$
12000 Points = 12$

आप ख़ुद 2000 Self Ads Views कर के 12$ महीने का earn कर सकते हैं |

और यही काम आपके टीम के लोगों को भी करने को कहिये |
जितनी बड़ी आपकी टीम होगी आपका इंकम उतना बड़ा होगा |

       सौरभ सुमन 😊🙏
       जय चैंप कैश

Monday, November 7, 2016

घर बैठे अपने एन्ड्राइड फोन से पैसे कमायें

*घर बैठे अपने एन्ड्राइड फोन से पैसे कमायें*

*free free free free free free*

👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼

👬"सबका साथ सबका विकास"👬

✅अपने Android फ़ोन से घर बैठे 10000₹ से 1 लाख प्रति महीना कमा सकते हो..

बैगर कोई पैसा लगये एक दम 100% बिलकुल फ्री फ्री ..

तो जाने आप सब अपने ही android मोबाइल से कैसे पैसे कमा सकते हो ?

1⃣ सबसे पहले अपने फ़ोन के play store में जाईये  |

2⃣ वहाँ पर Champcash  लिखो और उस apps को अपने मोबाइल में install कर लिजीए !

3⃣ अब Apps पर Click किजीए और Sing up with Champ cash पर click करके अपनी डिटेल्स भर दिजीए.

4⃣ अब आपसे Sponsor id पूछेगा वहाँ पर  7680525  डाल दीजिए और "SAURABH SUMAN"  Name Verify किजिए और अपनी id बना लीजिए।

5⃣ Champcash में आपकी id बनते ही आपको 7 से 10 apps दिखाई देगी उन सभी में से एक को छोड़ कर बाकि सभी Apps आपको अपने मोबाइल में install करनी है.

तथा हर Apps को install के तुरंत बाद 2 मिनट तक open करके देखना है, फिर दुसरा Appp install करना है...इसी तरह सभी 7 या 10 Apps में करना है....

हर Apps को install करने से पहले जो instructions मिलेगा, उसे strictly follow करें...

ऐसा करते ही आपको 1$ आ जायेगा और आपकी id active हो जायेगी और आपको आपकी id का नम्बर दिखाई देगा |

6⃣ आपकी id नम्बर से आप अपने दोस्तों को join कराआगे और उनका challenge कंप्लीट होते ही आपको तुरन्त पैसा आएगा और इतना ही नही आपका दोस्त भी अगर किसी को join करवाता है तो वहा से भी आपको पैसा आएगा total 7 level तक आपको पैसा आएगा...

7⃣ यदि आपके टीम में 7 लेवल तक कोई Amazon या Flipkart से online shopping तथा Paytm से recharge करता है तो भी आपको commission मिलता है....

✅ इतना ही नहीं दोस्तों.... Ad. Junction में आप खुद या आपके टीम में कोई भी मेम्बर जितनी बार Champcash App open करेंगें ,उतनी बार आपको income होगी।

चैम्पकेश पूरे दुनिया मे धूम मचा रहा है....Don't miss golden opportunity.... Join quickly.

✅Many way to earn unlimited:-
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽
1⃣ Inviting income upto 7 level
2⃣ Ad. View income up to 7 level
3⃣ Earn more income upto 7 level
4⃣ Shopping commission income up to 7 level
5⃣ Income Junction (Play Game, Watch video, Complete Survey) commission income upto 7 level
6⃣ Rank bonus income

💰 आप अपने कमाये हुए रूपये को अपने बैंक एकाउंट मे ले सकते है.

Minimum bank withdraw 5$ (यानी 5$ या 5$ से ज्यादा Earn करने के बाद आप अपने कमाये राशि को अपने बैंक एकाउन्ट में ले सकते है।)आप एक महिना में 1000 $ भी कमा सकते हो। (1$= 62 ₹ फिक्स है।)

कम्पनी(Champion network pvt ltd.) का हेड आँफिस हरियाना करनाल में है। कम्पनी ministry of corporate affairs, Govt. Of india में registered है।

✅विश्वास करके देखिये दोस्तों, Champcash आपकी जिन्दगी को बदल देगा,

सिर्फ 2 महिना जो बन्दा दिल लगाकर काम कर लिया Champcash में वो फिर कभी पिछे मुड़ कर नही देखेगा दोस्तो...
ये Champcash का करिश्मा है.......
जय हो.......
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

After completed this process must contact me on WhatsApp.
Because I'll add you in champcash group. And you'll live update with offer time to time.

Sponsor id  7680525
SAURABH SUMAN
Any help contact me.

whatsApp no.
☎ +91 8655759095

Subscribe My YouTube channel And Enjoy Videos.

Tuesday, October 25, 2016

कौन सा बिजनेस करें ... Some Business Ideas... हिंदी में

कौन सा बिजनेस करें ... Some Business Ideas...

बिजनेस शुरु करने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि कौन सा बिजनेस की जाये | आपकी सहायता के लिये कुछ बिजनेस आईडिया शेयर कर रहा हूँ | 
  1. किराना और जेनरल स्टोर - अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिये किराना और जेनरल स्टोर एक अच्छा बिजनेस आॅपशन है | इसके लिये सबसे पहली चीज़ है बिजनेस में लगने वाली पूँजी | आप होलसेल या रिटेल शाॅप खोल सकते हैं | ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपके आस पास लोगों की संख्या होनी चाहिये | जहाँ नई सोसाइटी हो वहाँ आप दूकान डाल सकते हैं | ताकि वहाँ के लोगों के साथ आपका गुडविल आसानी से बन जायेगा | आप जहाँ दूकान डालना चाहते हैं अगर वहाँ पहले से कोई और दूकान है तो आपको पता करना होगा कि बाकि दूकानदारों का अपने ग्राहक के साथ व्यवहार कैसा है | अगर आपके दूकान में सामानों की क़िमत बाकि दूकानों की अपेक्षा १-२ रूपये कम है तो यह तय है कि लोग आपकी दूकान पर हीं आयेंगे |लोग कोई भी हो अमीर या ग़रीब किराना सामान की ज़रूरत हर किसी को होती है |
  2. चाय और नाश्ते की दूकान  - सुबह सुबह लोगों को चाय और नाश्ते की ज़रूरत होती है | तो यह बिजनेस भी एक अच्छा आॅपशन हो सकता है | जो लोग अकेले रकते हैं सुबह सुबह काम पर जाते हैं वैसे लोगों को बनी बनाई चाय और गरमागरम नाश्ता मिल जाये तो मज़ा आ जाये | अाप स्वादिष्ट नाश्ता बनाकर अपना बिजनेस चमका सकते हैं | यह काम कम पूँजी में भी शुरु कर सकते हैं | 
  3. मोबाइल शाॅप और मोबाइल रिचार्ज - मोबाइल शाॅप और मोबाइल रिचार्ज की शाॅप भी आप खोल सकते हैं | आज कल मोबाइल हर इंसान की ज़रूरत बन गई है | बिन मोबाइल फोन के लोग एक पल भी नहीं रह पाते हैं | आप रिचार्ज शाॅप डालकर लोगों को रोज की मोबाइल रिचार्ज की सेवा देकर आप अपनी कमाई कर सकते हैं | इस बिजनेस के लिये बहुत बड़ी पूँजी की ज़रूरत नहीं होहोती है |
  4. वेजिटेबल (सब्जी) शाॅप  - आप वेजिटेबल शाॅप डालकर भी अपनी कमाई कर सकते हैं | आप फ्रेश और ताजी़ सब्जी लाकर अपने इलाके में बेच सकते हैं | आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि बाकि सब्जी वालों से आपके सब्जी का भाव कम हो | भारत के लोगों की मानसिकता होती है कि कहीं १-२ रूपये कम में कोई सामान मिल रहा है तो लोग वहीं जाते हैं | 
  5. डेयरी मिल्क का बिजनेस - आप दूर दराज़ के ईलाके से ताज़ा और शुद्ध दूध लाकर शहरी इलाके में बेचकर पैसा कमा सकते हैं | अगर आप लोगों को शुद्ध दूध सप्लाई करते हैं तो लोग आपसे हीं दूध लेंगे | कभी भी ग्राहक को लूटने का प्रयास न करें | क्योंकि ग्राहक ही आपका भगवान होता है |  
  6. Online बिजनेस  - कुछ Online Business भी हैं जिसमें  बिना किसी इंवेस्टमेंट के भी लाखों कमा सकते हैं | जानने के लिये यहाँ क्लिक करें घर बैठे Online पैसे कमायें