Thursday, May 18, 2017

SS Institute Of Acting - Acting School In Mumbai

SS Institute Of Acting
*********************
Golden Opportunity To Work In Tv & Film Industry As An Actor.
Join Acting Course and Work in Tv Serials and Films.

100℅ Work Guarantee from Our Casting Wings.

Learn All The Skills Of Film and Tv Acting.

*Note-: New Batch Will Begin Soon. Admission Is Open. No Age Restrictions.*

For More Details Contact-:
Saurabh Suman
Actor @Bollywood
8788035020

Plz Forward This Msg In Your Circle

Monday, March 6, 2017

Wednesday, March 1, 2017

ख़ुद को “स्ट्रगलर” कभी न कहें!! Never ever say yourself a STRUGGLER!!!


👉ख़ुद को “स्ट्रगलर” कभी न कहें!!
Never ever say yourself a STRUGGLER!!!

मुझे अपने इन-बॉक्स में कुछ मैसेज मिले हैं। इनमें लिखा है कि वे “स्ट्रगलर” हैं।
एक्टर बनने के लिए काफ़ी अर्से से स्ट्रगल कर रहे हैं।
दरअसल मुम्बई में ये शब्द “Struggler” बहुत कचोटने वाला है।
कई लोग इसी पहचान के साथ सालों यहाँ गुज़ार देते हैं
और अंत तक वे “स्ट्रगलर” ही रहते हैं।
यही नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिए हर युवक-युवती, मुम्बई आते ही,
अपने आप, यही ठप्पा अपने आप लगा लेते हैं, “स्ट्रगलर” का।
👉मेरा ऐसे सभी युवाओं से कहना है कि भले ही आपको, काम पाने में बहुत वक़्त लग रहा हो,
लेकिन कभी अपने आपको “स्ट्रगलर” मत कहना।
कहते हैं न कि एक झूठ को सौ बार कहा जाए तो वो सच हो जाता है।
आप अपने आपको “स्ट्रगलर” कहने लगेंगे, आप वही बनकर रह जाएंगे।
आप कहिए कि मैं एक्टर हूँ और अपनी मार्केटिंग कर रहा हूँ।

👉क्योंकि एक्टर का काम पाने के लिए जो दौड़-धूप करनी होती है,
दरअसल वो आपकी ख़ुद की मार्केटिंग ही है।
अफ़सोस है कि ज़्यादातर एक्टर अपने काम (Acting) में अच्छे तो होते हैं,
लेकिन अपनी मार्केटिंग ढंग से नहीं कर पाते।
जैसे कोई सेल्समैन अपना प्रोडक्ट बेचता है, वैसे ही आपको ख़ुद को बेचना है।

👉एक्टर के रूप में आपकी क्या-क्या ख़ूबियाँ हैं, आपको पता होनी चाहिए।
आपको क्या-क्या करना आता है, आपको पता होना चाहिए।
अगर आपको ही अपने बारे में पता नहीं होगा,
तो जिससे आप काम मांग रहे हैं उसे क्या पता?
आपको अपनी क़ाबिलियत और हुनर पर भरोसा होगा,
तभी तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ काम मांग सकेंगे।

👉आप एक्टर हैं, तो अपना आत्मसम्मान बनाए रखिए।
गिड़गिड़ाइए मत, क्योंकि गिड़गिड़ाने वाले को लोग काम नहीं देते।
कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो भीखारी की तरह व्यवहार करने लगते हैं।
ऐसे लोगों से काम देने वाले दूर भागते हैं।
इस तरह के व्यवहार से काम कभी नहीं मिलता।
आप सबसे पहले अपनी ताक़तों के बारे में सोचिए।
आप किस स्तर के अभिनेता हैं।
अगर कहीं कुछ कमज़ोरी है तो उसे दूर कीजिए।

👉याद रखिए, सिर्फ़ ख़ूबसूरत दिखने से ही किसी को काम नहीं मिलता।
ऑडिशन में आपको साबित करना होता है कि आप अच्छे एक्टर हैं।
आपका आत्मविश्वास, आपकी संवाद अदायगी (Dialogue Delivery),
आपका शुद्ध उच्चारण और भावनाओं को व्यक्त करने की कला ही
आपको काम दिलाएगी।

👉अगर आप अंदर से मज़बूत हैं तो आप अपनी मार्केटिंग अच्छी तरह से कर पाएंगे
और जल्दी काम मिल जाएगा।

👉स्ट्रगलर कहने से हमेशा बचिए। आप एक्टर ही हैं।
एक्टिंग कोई स्थाई (Permanent) नौकरी नहीं है।
हर प्रोजेक्ट के बाद नए सिरे से दूसरा प्रोजेक्ट हासिल करना होता है।
कई बड़े एक्टर भी छह महीने काम करते हैं तो सात-आठ महीने
या कभी सालभर तक ख़ाली भी बैठते हैं।
ये सब इंडस्ट्री का एक हिस्सा हैं। कई बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी ऐसा दौर देखा है, लेकिन उन्होंने धैर्य रखा और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ते रहे।
इसलिए आप अपने आपको एक्टर ही कहिए। स्ट्रगलर मत समझिए।

आलस मत कीजिए। आप के अनुरूप जो भी ऑडिशन हों, वहाँ जाइए।
प्रोडक्शन हाउसेज़ में घूमिए। धैर्य और कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

जितने अधिक हो सकें, ऑडिशन दीजिए।
ऑडिशन पर भीड़ से मत डरिए। आपका नम्बर भी आएगा।
फिर देखिए कैसे आपकी मार्केटिंग अपना रंग दिखाती है।
👉आपका सपना सच हुआ समझिए।
मेरी शुभकामनाएं।l

- सौरभ सुमन
  एक्टर @बॉलीवुड 👍👍

Tuesday, February 21, 2017

दुर्घटना में मौत होने पर सालाना कमाई की दस गुना राशि देगी सरकार, प्रक्रिया जानने के लिए यह पढ़े. शेयर जरूर कीजिये


दुर्घटना में मौत होने पर सालाना कमाई की दस गुना राशि देगी सरकार, प्रक्रिया जानने के लिए यह पढ़े. शेयर जरूर कीजिये

अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होती है और वह व्यक्ति पिछले तीन साल से लगातार इनकमटैक्स रिटर्न फ़ाइल कर रहा था तो उसकी पिछले तीन साल की एवरेज सालाना इनकम की दस गुना राशि उस व्यक्ति के परिवार को देने के लिए सरकार बाध्य है ।

जी हाँ , आपको आश्चर्य हो रहा होगा यह सुन कर लेकिन यह बिलकुल सही सरकारी नियम है , उदहारण के तौर पर अगर किसी की सालाना आय क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे साल चार लाख पांच लाख और छःलाख है तो उसकी औसत आय पांच लाख का दस गुना मतलब पचास लाख रूपए उस व्यक्ति के परिवार को सरकार से मिलने का हक़ है।
ज़्यादातर जानकारी के अभाव में लोग यह क्लेम सरकार से नहीं लेते हैं ।

जाने वाले की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता है लेकिन अगर पैसा पास में हो तो भविष्य सुचारू रूप से चल सकता है । अगर लगातार तीन साल तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो ऐसा नहीं है कि परिवार को पैसा नहीं मिलेगा लेकिन ऐसे केस में सरकार एकडेढ़ लाख देकर किनारा कर लेती है लेकिन अगर लगातार तीन साल तक लगातार रिटर्न फ़ाइल किया गया है तो ऐसी स्थिति में केस ज़्यादा मजबूत होता है और यह माना जाता है कि मरने वाला व्यक्ति अपने परिवार का रेगुलर अर्नर था और अगर वह जिन्दा रहता तो अपने परिवार के लिए अगले दस सालो में वर्तमान आय का दसगुना तो कमाता ही जिससे वह अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन-पोषण कर पाता ।

सब सर्विस वाले लोग हैं और रेगुलर अर्नर हैं लेकिन बहुत से लोग रिटर्न फ़ाइल नहीं करते है जिसकी वजह से न तो कंपनी द्वारा काटा हुआ पैसा सरकार से वापस लेते हैं और न ही इस प्रकार से मिलने वाले लाभ का हिस्सा बन पाते हैं ।
इधर जल्दी में हमारे कई साथी / भाई एक्सीडेंटल डेथ में हमारा साथ छोड़ गए लेकिन जानकारी के आभाव में उनके परिवार को आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया ।

अगर आप को कोई शंका है तो आप भी अपने वकील से पूरी जानकारी लें और रिटर्न जरूर फ़ाइल करें ।

Article Source : Wittystories

Tuesday, January 10, 2017

Hindi Tongue Twisters (In Hindi Language)

Hindi Tongue Twisters (In Hindi Language):

Kaccha papad, pakka papad.

Samajh samajh ke samajh ko samjho
samajh samajhna bhi ek samajh he
samajh samajh ke jo na samjhe
meri samajh me woh na samajh he

समझ समझ के समझ को समझो
समझ समझना भी एक समझ है
समझ समझ कॆ जो ना समझे
मेरी समझ मे वो ना समझ है

Chandu ki chacha ne 
chandu ki chachi ko 
chandni chonk me 
chandi ke chamach se 
chatni chatai.

चंदु के चाचा ने 
चंदु की चाची को
चाँदनी चौक मे
चाँदी के चमचे से
चटनी चटाई

Khadak Singh ke khadakane se khadakati hain khidkiyan, khidkiyon ke khadakane se khadakata hai Khadak Singh.

खड्गसिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़कीयाँ 
 खिड़कीयो के खड़कऩे से खड़कता है खड्गसिंह

Ek ooncha oont hai, Poochh oonchi oont ki
Poochh se bhi oonchi kya, Peeth oonchi oont ki.

एक ऊँचा ऊँट है
पुँछ ऊँची ऊँट की
पुँछ से भी ऊँची क्या
पीठ ऊँची ऊँट की

Madan, mohan, malveya madras mein machhli maarte maarte mare.

मदन मोहन मालवीय मद्रास में मछली मारते मारते मरे

Chaar Kachari Kachche Chacha,
Chaar Kachari Pakke.
Pakki Kachari Kachche Chacha,
Kachchi Kachari Pakke.

Lala Gope Gopal Gopaggam Daas.

लाला गोप गपुँग़म दास

Dubey dubai mein doob gaya.

दुबे दुबई में डूब गए

Nandu ke Nana Ne Nandu ki Nani ko Nand Nagari me Nagin dikhaie.

नंदु के नाना ने नंदु की नानी को नंद नगर मे नागिन दिखाई

Pital ke patile mein papita pila pila.

पीतल के पतीले मे पपीता पीला पीला