Tuesday, October 25, 2016

कौन सा बिजनेस करें ... Some Business Ideas... हिंदी में

कौन सा बिजनेस करें ... Some Business Ideas...

बिजनेस शुरु करने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि कौन सा बिजनेस की जाये | आपकी सहायता के लिये कुछ बिजनेस आईडिया शेयर कर रहा हूँ | 
  1. किराना और जेनरल स्टोर - अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिये किराना और जेनरल स्टोर एक अच्छा बिजनेस आॅपशन है | इसके लिये सबसे पहली चीज़ है बिजनेस में लगने वाली पूँजी | आप होलसेल या रिटेल शाॅप खोल सकते हैं | ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपके आस पास लोगों की संख्या होनी चाहिये | जहाँ नई सोसाइटी हो वहाँ आप दूकान डाल सकते हैं | ताकि वहाँ के लोगों के साथ आपका गुडविल आसानी से बन जायेगा | आप जहाँ दूकान डालना चाहते हैं अगर वहाँ पहले से कोई और दूकान है तो आपको पता करना होगा कि बाकि दूकानदारों का अपने ग्राहक के साथ व्यवहार कैसा है | अगर आपके दूकान में सामानों की क़िमत बाकि दूकानों की अपेक्षा १-२ रूपये कम है तो यह तय है कि लोग आपकी दूकान पर हीं आयेंगे |लोग कोई भी हो अमीर या ग़रीब किराना सामान की ज़रूरत हर किसी को होती है |
  2. चाय और नाश्ते की दूकान  - सुबह सुबह लोगों को चाय और नाश्ते की ज़रूरत होती है | तो यह बिजनेस भी एक अच्छा आॅपशन हो सकता है | जो लोग अकेले रकते हैं सुबह सुबह काम पर जाते हैं वैसे लोगों को बनी बनाई चाय और गरमागरम नाश्ता मिल जाये तो मज़ा आ जाये | अाप स्वादिष्ट नाश्ता बनाकर अपना बिजनेस चमका सकते हैं | यह काम कम पूँजी में भी शुरु कर सकते हैं | 
  3. मोबाइल शाॅप और मोबाइल रिचार्ज - मोबाइल शाॅप और मोबाइल रिचार्ज की शाॅप भी आप खोल सकते हैं | आज कल मोबाइल हर इंसान की ज़रूरत बन गई है | बिन मोबाइल फोन के लोग एक पल भी नहीं रह पाते हैं | आप रिचार्ज शाॅप डालकर लोगों को रोज की मोबाइल रिचार्ज की सेवा देकर आप अपनी कमाई कर सकते हैं | इस बिजनेस के लिये बहुत बड़ी पूँजी की ज़रूरत नहीं होहोती है |
  4. वेजिटेबल (सब्जी) शाॅप  - आप वेजिटेबल शाॅप डालकर भी अपनी कमाई कर सकते हैं | आप फ्रेश और ताजी़ सब्जी लाकर अपने इलाके में बेच सकते हैं | आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि बाकि सब्जी वालों से आपके सब्जी का भाव कम हो | भारत के लोगों की मानसिकता होती है कि कहीं १-२ रूपये कम में कोई सामान मिल रहा है तो लोग वहीं जाते हैं | 
  5. डेयरी मिल्क का बिजनेस - आप दूर दराज़ के ईलाके से ताज़ा और शुद्ध दूध लाकर शहरी इलाके में बेचकर पैसा कमा सकते हैं | अगर आप लोगों को शुद्ध दूध सप्लाई करते हैं तो लोग आपसे हीं दूध लेंगे | कभी भी ग्राहक को लूटने का प्रयास न करें | क्योंकि ग्राहक ही आपका भगवान होता है |  
  6. Online बिजनेस  - कुछ Online Business भी हैं जिसमें  बिना किसी इंवेस्टमेंट के भी लाखों कमा सकते हैं | जानने के लिये यहाँ क्लिक करें घर बैठे Online पैसे कमायें