Thursday, December 15, 2016

आॅडिशन के लिए क्या करें तैयारी !

आॅडिशन के लिये क्या करें तैयारी |
"हम आॅडिशन दे देते हैं लेकिन काम का काॅल नहीं आता है |" ऐसा बहुत से एक्टर बोलते हैं | दोस्तों हर फ़िल्म मेकर या टीवी शो मेकर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए परफ़ेक्ट एक्टर्स को लेना चाहते हैं | इसलिए आॅडिशन में से जो सबसे बेहतर एक्टर होता है उसे काम का काॅल आ जाता है |
                 उस सेलेक्टेड एक्टर और बाकि एक्टर्स में क्या फ़र्क है ? वो है आॅडिशन की तैयारी और उसका प्रस्तुतीकरण |
कुछ टिप्स हैं जिससे आप अपने आॅडिशन को बेहतर बना सकते हैं |
 1. आत्मविश्वास -: यह शब्द सुनने में तो साधारण सा लगता है लेकिन इसके लिये प्रैक्टिस की ज़रूरत पड़ती है । जब आप आॅडिशन रुम में जायें तो पुरे आत्मविश्वास के साथ । आप नर्वस हो या अच्छा महसूस न हो तो इसका पॉजिटीव रेस्पाँस नहीं मिलेगा । इन सब चीज़ों को अॉडिशन रूम के बाहर हीं छोड़ देना चाहिये । इसलिये अच्छे बॉडी लैंग्वेज और पॉस्चर की प्रैक्टिस करके जायें । और आॅडिशन रूम छोड़ने के पहले एक मुस्कान के साथ अलविदा करें ।
2. व्यक्तित्व -: अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाईये । जब कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बात चीत हो तब एक शब्द में जवाब मत दीजिये । उनसे प्रश्न पुछिये । इंडस्ट्री स्मार्ट और क्युरियस एक्टर्स को ढुंढ़ती है ।
3. जुड़ाव -: जो स्क्रिप्ट आपको दी जाती है उसको अच्छे से याद कर लिजिये ताकि लिखे हुये शब्दों को जब आप बोलें तो वो आपके शब्द लदने चाहिये । शब्दों के साथ आपका जुड़ाव ऐसा होना चाहिये कि दृश्य नैचुरल और सच्चा लगे ।
4.) चरित्र -: आपको आपका चरित्र( किरदार) पता होना चाहिये । किरदार अपने बारे में क्या कह रहा/ रही है ?
 दूसरे किरदार आपके चरित्र के बारे में क्या कह रहा / रही  है ?
स्क्रिप्ट राईटर आपके किरदार के बारे में क्या कह रहा है ?
आपका किरदार कौन से जगह से जुड़ा हुआ है ?
आपका किरदार दुसरे किरदारों के बारे में क्या कहना चाहता है ?
5.) एक्ट -: एक्टिंग का मतलब होता है करना सिर्फ़ बोलना नहीं । आपके चरित्र का उद्देश्य सिर्फ़ गुस्सा और नफ़रत दिखाना नहीं होना चाहिये । बल्कि आपको अपना भाव (Emotion) बहुत पावरफ़ुल दिखाना चाहिये । देखने वाले को आपके चरित्र से प्यार हो जाना चाहिये ।
6.) विविधता -: आपके एक्ट में विविधता दिखनी चाहिये । भले ही आपका रोल गुस्से वाला हो लेकिन वो अलग तरिके से दिखना चाहिये । केवल एक भाव नहीं दिखाना चाहिये । 
आपका ऑडिशन इट्रेस्टिंग, और यादगार होना चाहिये और यह तब हो पायेगा जब आप ऑडिशन के पहले  स्क्रिप्ट में अंदर तक ऐसे थॉट्स खोजेंगे जो आपके एक्ट को अलग बना सके । 
*ऑडिशन कैसा होना चाहिये ?*
*जानने के लिए देखें ये ऑडिशन क्लिप । पसंद आये तो विडियो लाइक करें और चैनल सबस्क्राइब करें।*


आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपकी मदद करेगा । एक्टिंग से जुड़े किसी भी सवाल को कमेंट बॉक्स में पुछ सकते हैं ।