Monday, March 6, 2017

Wednesday, March 1, 2017

ख़ुद को “स्ट्रगलर” कभी न कहें!! Never ever say yourself a STRUGGLER!!!


👉ख़ुद को “स्ट्रगलर” कभी न कहें!!
Never ever say yourself a STRUGGLER!!!

मुझे अपने इन-बॉक्स में कुछ मैसेज मिले हैं। इनमें लिखा है कि वे “स्ट्रगलर” हैं।
एक्टर बनने के लिए काफ़ी अर्से से स्ट्रगल कर रहे हैं।
दरअसल मुम्बई में ये शब्द “Struggler” बहुत कचोटने वाला है।
कई लोग इसी पहचान के साथ सालों यहाँ गुज़ार देते हैं
और अंत तक वे “स्ट्रगलर” ही रहते हैं।
यही नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिए हर युवक-युवती, मुम्बई आते ही,
अपने आप, यही ठप्पा अपने आप लगा लेते हैं, “स्ट्रगलर” का।
👉मेरा ऐसे सभी युवाओं से कहना है कि भले ही आपको, काम पाने में बहुत वक़्त लग रहा हो,
लेकिन कभी अपने आपको “स्ट्रगलर” मत कहना।
कहते हैं न कि एक झूठ को सौ बार कहा जाए तो वो सच हो जाता है।
आप अपने आपको “स्ट्रगलर” कहने लगेंगे, आप वही बनकर रह जाएंगे।
आप कहिए कि मैं एक्टर हूँ और अपनी मार्केटिंग कर रहा हूँ।

👉क्योंकि एक्टर का काम पाने के लिए जो दौड़-धूप करनी होती है,
दरअसल वो आपकी ख़ुद की मार्केटिंग ही है।
अफ़सोस है कि ज़्यादातर एक्टर अपने काम (Acting) में अच्छे तो होते हैं,
लेकिन अपनी मार्केटिंग ढंग से नहीं कर पाते।
जैसे कोई सेल्समैन अपना प्रोडक्ट बेचता है, वैसे ही आपको ख़ुद को बेचना है।

👉एक्टर के रूप में आपकी क्या-क्या ख़ूबियाँ हैं, आपको पता होनी चाहिए।
आपको क्या-क्या करना आता है, आपको पता होना चाहिए।
अगर आपको ही अपने बारे में पता नहीं होगा,
तो जिससे आप काम मांग रहे हैं उसे क्या पता?
आपको अपनी क़ाबिलियत और हुनर पर भरोसा होगा,
तभी तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ काम मांग सकेंगे।

👉आप एक्टर हैं, तो अपना आत्मसम्मान बनाए रखिए।
गिड़गिड़ाइए मत, क्योंकि गिड़गिड़ाने वाले को लोग काम नहीं देते।
कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो भीखारी की तरह व्यवहार करने लगते हैं।
ऐसे लोगों से काम देने वाले दूर भागते हैं।
इस तरह के व्यवहार से काम कभी नहीं मिलता।
आप सबसे पहले अपनी ताक़तों के बारे में सोचिए।
आप किस स्तर के अभिनेता हैं।
अगर कहीं कुछ कमज़ोरी है तो उसे दूर कीजिए।

👉याद रखिए, सिर्फ़ ख़ूबसूरत दिखने से ही किसी को काम नहीं मिलता।
ऑडिशन में आपको साबित करना होता है कि आप अच्छे एक्टर हैं।
आपका आत्मविश्वास, आपकी संवाद अदायगी (Dialogue Delivery),
आपका शुद्ध उच्चारण और भावनाओं को व्यक्त करने की कला ही
आपको काम दिलाएगी।

👉अगर आप अंदर से मज़बूत हैं तो आप अपनी मार्केटिंग अच्छी तरह से कर पाएंगे
और जल्दी काम मिल जाएगा।

👉स्ट्रगलर कहने से हमेशा बचिए। आप एक्टर ही हैं।
एक्टिंग कोई स्थाई (Permanent) नौकरी नहीं है।
हर प्रोजेक्ट के बाद नए सिरे से दूसरा प्रोजेक्ट हासिल करना होता है।
कई बड़े एक्टर भी छह महीने काम करते हैं तो सात-आठ महीने
या कभी सालभर तक ख़ाली भी बैठते हैं।
ये सब इंडस्ट्री का एक हिस्सा हैं। कई बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी ऐसा दौर देखा है, लेकिन उन्होंने धैर्य रखा और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ते रहे।
इसलिए आप अपने आपको एक्टर ही कहिए। स्ट्रगलर मत समझिए।

आलस मत कीजिए। आप के अनुरूप जो भी ऑडिशन हों, वहाँ जाइए।
प्रोडक्शन हाउसेज़ में घूमिए। धैर्य और कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

जितने अधिक हो सकें, ऑडिशन दीजिए।
ऑडिशन पर भीड़ से मत डरिए। आपका नम्बर भी आएगा।
फिर देखिए कैसे आपकी मार्केटिंग अपना रंग दिखाती है।
👉आपका सपना सच हुआ समझिए।
मेरी शुभकामनाएं।l

- सौरभ सुमन
  एक्टर @बॉलीवुड 👍👍